बेल्ट परीक्षण में दिखाये हैरत अंगेज कारनामे
शेखपुरा : कराटे में प्रशिक्षण हासिल कर रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार को लेकर बेल्ट टेस्ट किया गया. स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के समक्ष स्थित मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों के हैरत अंगेज कारनामों को देख वहां मौजूद आम […]
शेखपुरा : कराटे में प्रशिक्षण हासिल कर रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार को लेकर बेल्ट टेस्ट किया गया. स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के समक्ष स्थित मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.
जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों के हैरत अंगेज कारनामों को देख वहां मौजूद आम लोग आश्चर्यचकित रह गये. कराटे खेल में शेखपुरा चीफ व ब्लैक बेल्ट थर्ड इन कर चुके शैलेंद्र पांडेय ने खिलड़ियों का बेल्ट टेस्ट किया. इस परीक्षण के दौरान ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके खिलड़ियों में सैम्पै सुजीत कुमार, रविश कुमार, गिरिजेश प्रताप, दीपू कुमार, प्रमोद कुमार, रतन कुमार यादव एवं प्रमोद कुमार भी पूरी तरह मुस्तैद रहे. बहरहाल इस परीक्षण के पश्चात खिलाडि़यों को उनकी प्रतिभा के अनुसार सफेद से येलो बेल्ट व इसी प्रकार येलो से ग्रीन, ग्रीन से स्काई ब्लू, स्काई ब्लू से परपल ब्लू, परपल ब्लू से ब्राउन बेल्ट दिया गया.
शेखपुरा चीफ सेन्सई पांडेय ने कहा कि कराटे खेल में जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है एवं शेखपुरा के कई कराटे खिलाड़ी दूसरे जिले व राज्य में जाकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खिलडि़यों की प्रतिभाओं में और निखार के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी ठोस पहल मी किया जाना आवश्यक है.
बहरहाल इस मौके पर राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, धनंजय कुमार, अंजली कुमारी, हिमांशु कुमार, रिशु कुमार समेत दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.