24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कार्यपालक अभियंता सहित तीन का वेतन कटा, स्पष्टीकरण

मामलों का तेजी से और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो कार्यपालक अभियंता तथा श्रम अधीक्षक का वेतन काट लिया है. इसके अलावा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारणों को भी स्पष्ट करने को कहा गया है. जिलाधिकारी सोमवार को जन शिकायतों का […]

मामलों का तेजी से और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो कार्यपालक अभियंता तथा श्रम अधीक्षक का वेतन काट लिया है. इसके अलावा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारणों को भी स्पष्ट करने को कहा गया है. जिलाधिकारी सोमवार को जन शिकायतों का निबटारा के लिए आयोजित साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
जिले में जन शिकायत के आवेदनों के निष्पादन में धीमी गति पर सोमवार को जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए अब प्रत्येक सप्ताह निष्पादन की समीक्षा शुरू कर दी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के इस कड़े रूख के बाद विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों में गुणात्मक कमी आयी है. कुछ माह पहले 900 जन शिकायत के आवेदन बिना कार्रवाई के लंबित थे. अब वह संख्या 338 तक आ गयी है. जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को इसी गति से आम लोगों की शिकायतों की जांच कर उन्हें समाधान उपलब्ध कराने को कहा है.
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जन शिकायत के विभिन्न मामलों के अलावा पटना उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्लूजेसी, एमजेसी के मामलों में भी तेजी से तथ्यों का संग्रह कर पटना भेजने को कहा है. जन शिकायत के मामले केवल यहां स्थानीय स्तर पर ही जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष नहीं दिये जाते, अपितु प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय और बिहार के मंत्री के समक्ष भी जन समस्याओं के समाधान के आवेदन दिये जाते हैं.
इसके अलावा लोकायुक्त, प्रमंडलीय आयुक्त आदि के पास भी शिकायतों के आवेदन पहुंचते हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि के पास से आये मामलों का तेजी से और प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कर रिपोर्ट भी करने को कहा है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में साप्ताहिक समीक्षा किये जाने के भी अच्छे परिणाम आने के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें