विदेशी महिला इलाज के लिए भरती

देशी पर्यटक के साथ तसवीर खिंचवाने के दौरान हुई घायल अस्पताल प्रशासन ने इलाज में बरती सतर्कता स्वास्थ्य कर्मियों के आवभगत से गद्गद हुईं विदेशी महिला बिहारशरीफ : सोमवार को स्कॉटलैंड की शू इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करायी गयीं.वृद्ध शू नालंदा खंडहर के समीप एक देशी पर्यटक के साथ फोटो खिंचवाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:17 AM

देशी पर्यटक के साथ तसवीर खिंचवाने के दौरान हुई घायल

अस्पताल प्रशासन ने इलाज में बरती सतर्कता
स्वास्थ्य कर्मियों के आवभगत से गद्गद हुईं विदेशी महिला
बिहारशरीफ : सोमवार को स्कॉटलैंड की शू इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करायी गयीं.वृद्ध शू नालंदा खंडहर के समीप एक देशी पर्यटक के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान घायल हो गयी थीं. शू ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों से शरीर के पीछे के भाग में तेज दर्द होने की शिकायत की. शिकायत के तत्काल बाद चिकित्सक इलाज में जुट गये.सदर अस्पताल में एक्स-रे करवाया गया.सदर अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के व्यवहार से स्कॉटलैंड की वृद्ध महिला शू काफी खुश थी.
शरीर में तेज दर्द होने के बावजूद थी वह बार-बार सभी को थैंक्स बोल रहीं थीं.पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह वह साधना से मन को मिलने वाली शांति के संबंध में सबों को बताती है.स्कॉटलैंड में एक सेंटर चलाती हैं,जिसके माध्यम से लोगों को शांति के गुर बताये जाते हैं.शू के साथ आयी उनकी दो अनुयायी पदमोलका व सत्यपदा कहती हैं कि सबसे बड़ा धर्म दूसरों की मदद में है.दोनों ने बताया कि बिहार अतीत का खजाना है.

Next Article

Exit mobile version