मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार जख्मी
शेखपुरा : नाली एवं जमीन विवाद को लेकर मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग जख्मी हो गये. अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस के ही पिता-पुत्र ने हमला बोल कर औरंगजेब खां एवं उसके बड़े भाई अरशद खां को जख्मी कर दिया. इस घटना के दौरान हमलावरों ने […]
शेखपुरा : नाली एवं जमीन विवाद को लेकर मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग जख्मी हो गये. अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के जमीनी विवाद को लेकर पड़ोस के ही पिता-पुत्र ने हमला बोल कर औरंगजेब खां एवं उसके बड़े भाई अरशद खां को जख्मी कर दिया. इस घटना के दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार से औरंगजेब के चेहरे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती जख्मी भाइयों ने बताया कि उसने करीब दो फीट जमीन छोड़ कर अपना घर बनाया था, परंतु उसका पड़ोसी उसके घर से पूरी तरह सटा कर अपना घर बना रहा है.
इस पर जब उन्होंने अपने द्वारा छोड़ी गयी दो फीट जमीन के बाद घर बनाने को कहा तो विवाद उत्पन्न हो गया. इसी क्रम में बीती रात हमलावर हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस कर मारपीट की. वहीं एक दूसरे मामले में करंडे थाना अंतर्गत तियाय गांव में नाली के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुस कर मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. इस घटना के पश्चात संजय साव की पत्नी अंशु देवी एवं उसकी पुत्री ज्योति कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का मालिक उन्हें रास्ता छोड़ने को कह रहा है. ऐसे में वो अपना घर तोड़वा कर कैसे रास्ता दे सकते हैं. इसी मामले को लेकर उन्हें लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था एवं बीती शाम उनके घर में उन्हीं पड़ोसियों के द्वारा जब पानी फेंका गया तो मां-बेटी ने इस पर विरोध जताया. जिसके बाद फिर लाठी एवं खनती से लैस होकर हमलावर उसके घर में घुस कर मारपीट की. दोनों घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.