रिपोर्ट के नाम पर नाजायज वसूली का लगाया आरोप
शेखपुरा : इंजरी रिपोर्ट के नाम पर सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा नाजायज वसूली किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अरियरी थाना क्षेत्र के करकी लालू बिगहा गांव निवासी मिथलेश चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही जमीन विवाद में गांव के ही दबंगों […]
शेखपुरा : इंजरी रिपोर्ट के नाम पर सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक द्वारा नाजायज वसूली किये जाने का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अरियरी थाना क्षेत्र के करकी लालू बिगहा गांव निवासी मिथलेश चौहान ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही जमीन विवाद में गांव के ही दबंगों ने हमला बोलकर उनकी मां मटुरवा देवी, चचेरे भाई रामकिशोर चौहान, भाभी बेबी देवी एवं महेंद्र चौहान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
इस घटना में किसी के सिर में 20 टाके तो किसी के सिर में 05 एवं 07 टांके लगे थे. सदर अस्पताल में भरती कराये जाने के पश्चात वहां कार्यरत चिकित्सक डॉ. रविरंजन ने उनसे इंजरी रिपोेर्ट को ग्रीवियस करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर डाली. तभी रिपोर्ट को उनके पक्ष में लिखे जाने की बात कही. पीडि़त ने कहा कि कइयों के गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद रिपोर्ट ग्रीवियस करने के बदले में चिकित्सक ने मोटी रकम मांगी, जिसके पश्चात उन्हें आखिर 16 हजार रुपये देना पड़ा,
परंतु इसके बाद उसी डॉक्टर ने दूसरे पक्ष को बुला कर भी मोटी रकम ले ली एवं फिर उनके रिपोर्ट को ग्रीवियस न कर साधारण बना दिया, जिसके कारण इस घटना में अभियुक्तों को काफी मदद मिल गयी. बहरहाल पीडि़त ने इस पूरे मामले में उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी ओर चिकित्सक डॉ. रवि रंजन ने लगाये गये आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है एवं आरोप लगाने वालों को पहचानने से भी इनकार कर दिया है.