शेखपुरा : पुलिस विभाग में नौकरी करने वाले को सेवानिवृत्ति के बाद ही अवकाश मिलता है और वे आराम के साथ परिवार को समय दे सकते हैं. वरना ड्यूटी में रहते कभी भी फुरसत नहीं है. एक काम समाप्त कर वर्दी खोलने की तैयारी में लगे तब तक दूसरा आवश्यक काम सामने आ जाता है. उपर्युक्त बातें देर शाम आयोजित एसडीपीओ परशुराम सिंह के सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में कही गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह,
एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीडीसी निरंजन कुमार झा, एसडीओ सुबोध कुमार सहित सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ सेवानिवृत्त एसडीपीओ परशुराम सिंह भी मौजूद थे. श्यामा सरोवर स्थित सरकारी अतिथिशाला में आयोजित समारोह में उन्हें फूल-माला से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्हें स्मृति चिह्न भी दिया गया.
वक्ताओं ने उनके संक्षिप्त सेवा काल में किये गये कार्यों की सराहना की. सेवानिवृत्त एसडीपीओ परशुराम सिंह पिछले साल ठीक विधानसभा चुनाव के पूर्व 15 अगस्त को पदभार संभाला था और 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये. उनकी सेवा निवृत्ति के बाद अभी यहां एसडीपीओ की तैनाती की जानी बाकी है. इस विदाई समारोह में सेवानिवृत्त एसडीपीओ ने सभी को धन्यवाद किया और याद दिलाया कि उन्होंने पुलिस सेवा की शुरुआत इसी जिले के शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष के रूप में की थी.