बाढ़ राहत को लेकर बिफरे लोजपा सांसद

शेखपुरा : अपने संसदीय क्षेत्र शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंडवासियों का गत बरसात में दर्द बांटने के लिए सहयोग राशि भेजनेवाले सांसद को उस समय काफी दुख हुआ, जब उन्हें पता चला कि जिला प्रशासन ने कुछ लोगों को ही बाढ़ प्रभावित के रूप में चयन कर सांसद की सहयोग राशि उपलब्ध करायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:46 AM

शेखपुरा : अपने संसदीय क्षेत्र शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्भा प्रखंडवासियों का गत बरसात में दर्द बांटने के लिए सहयोग राशि भेजनेवाले सांसद को उस समय काफी दुख हुआ, जब उन्हें पता चला कि जिला प्रशासन ने कुछ लोगों को ही बाढ़ प्रभावित के रूप में चयन कर सांसद की सहयोग राशि उपलब्ध करायी है. शेष जरूरतमंद अभी तक वंचित है. इस शिकायत पर सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय प्रशासन की जम कर नाराजगी जाहिर की तथा खिन्न भाव से कहा कि जरूरत पड़ने पर वे अपने तनख्वाह से बाढ़पीड़ितों को मदद पहुंचायेंगे.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के दबाव में ढुलमुल नीति अपना रही है. केंद्र और एनडीए के सांसदों का विकास योजना अधर में लटक जाता है. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार का अपना अनुभव नाकामयाब हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बिहार में लचर हो गयी है. जिले में 96 में मात्र 50 डॉक्टर हैं.
महिला चिकित्सक लापता रहती हैं. अस्पतालों में दवाइयों का अभाव है. शिक्षा में गिरावट है. प्रशासन व्हील चेयर पर बैठ कर प्रशासन का चाबुक चला रहे हैं. जनता त्रस्त है और सरकार अपनी वाहवाही कर रही है. उन्होंने कहा महागंठबंधन की सरकार में विकास की बात बेइमानी होगी. इस सरकार से आम जन की भरपाई संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में शेखपुरा का विकास संभव कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version