बिहार में लौट आया जंगलराज

केंद्रीय मंत्री के जनता दरबार में लोगों ने लगायी फरियाद डीएम के साथ बैठक कर आपकी समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा : सांसद बरबीघा (शेखपुरा) : क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने बरबीघा प्रखंड के रामपुर सिंडाय ग्राम के अंतर्गत भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:46 AM

केंद्रीय मंत्री के जनता दरबार में लोगों ने लगायी फरियाद

डीएम के साथ बैठक कर आपकी समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा : सांसद
बरबीघा (शेखपुरा) : क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने बरबीघा प्रखंड के रामपुर सिंडाय ग्राम के अंतर्गत भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के आवास पर जनता दरबार लगा कर क्षेत्र के मतदाताओं से रू-ब-रू होकर उनकी फरियादें सुनीं और त्वरित कार्रवाई के लिए शेखपुरा के डीएम से मिलने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर स्थानीय रामपुर सिंडाय गांव में जब क्षेत्रीय सांसद का काफिला दर्जनों गाड़ियों के साथ पहुंचा, तो पहले से ही प्रतीक्षा में रुके सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के नेतृत्व में उनका गरमजोशी के साथ फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर डाकबंगला में जा कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.
लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के समय बीमार रहने के कारण नहीं आ सका, लेकिन क्षेत्र के चातुर्दिक विकास के लिए जो तड़प दिल में है, जो अभिलाषा पनप रही है उसे जमीन पर उतारने की चेष्टा में लगा हूं. उन्होंने कहा कि खानवा गांव जो नवादा जिले में है़ उस गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर गोद लेकर विकास में लगा हूं. महिलाओं की गरीबी, बेबसी व लाचारी से उबारने के लिए सोलर चरखे की योजना चला रहे हैं. इससे एक हजार महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. इसी तरह अपने संसदीय क्षेत्र बरबीघा में भी शुरू करने की योजना है.
उन्होंने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव के बाद नीतीश सरकार के राज्य में छह सौ लोगों की हत्याएं, जिसमें इंजीनियर, डॉक्टर, बड़े व्यापारी व राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इसके अलावा अपहरण, लूट व राहजनी की घटनाएं भी आये दिन अखबारों में देखी जा रही हैं. व्यापारियों में दहशत है. बिहार में अपराध की बाढ़ आ गयी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर सत्ता संभालने में हम सक्षम नहीं होंगे, तो हाथ उठा देंगे, लेकिन आज सत्ता से चिपके रहने के लिए वे सब कुछ देखते हुए भी खामोश है. इस मौके पर ग्रामीण लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाते हुए सांसद से फरियाद लगायी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आपकी समस्याओं को हल करने का हर संभव प्रयास करूंगा. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पराजय के बारे में बताते हुए यह कहा कि लालू और नीतीश ने मतदाताओं को गुमराह कर सफलता पायी है. इससे भाजपा विचलित नहीं है.
जनता भूल के कारणों को कबूल कर रही है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा, मनोज सिंह, पवन किशोर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, डॉ दामोदर वर्मा के अलावा काफी संख्या में एनडीए के नेता और कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version