राज्यों का आपराधिक आंकड़ा जारी करे केंद्र : सिद्दीकी

वित्त मंत्री का विजय सम्राट ने समर्थकों के साथ किया भव्य स्वागत शेखपुरा : बिहार सरकार के वित्त मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि अगर बिहार में अपराध बढ़ने का विपक्ष दावा कर रही है तो कंद्र सरकार पहले अन्य राज्यों के आपराधिक आंकड़ों को भी अखबारों में प्रकाशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:52 AM

वित्त मंत्री का विजय सम्राट ने समर्थकों के साथ किया भव्य स्वागत

शेखपुरा : बिहार सरकार के वित्त मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि अगर बिहार में अपराध बढ़ने का विपक्ष दावा कर रही है तो कंद्र सरकार पहले अन्य राज्यों के आपराधिक आंकड़ों को भी अखबारों में प्रकाशित कराये. उन्होंने कह कि बिहार से कहीं ज्यादा मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तरांचल, हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ दिल्ली में अपराध है.
उन्होंने कहा कि बिहार को अपराध के नाम पर बदनाम करने वालों को शायद बिहार पुलिस के आंकड़ों पर भरोसा ना हो तो राज्यों की आपराधिक सूची केंद्रीय एजेंसियों के जरिये सार्वजनिक करें. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि बदनाम करने वालों के साथ भी कोई आपराधिक घटी किया. शेखपुरा के रासते जमुई जा रहे वित्त मंत्री का शेखपुरा में राजद समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. व्यक्तिगत संबंधों को लेकर मंत्री और राजद समर्थकों का काफिला समाजसेवी विजय सम्राट के आवास एवं राजद कार्यालय भी पहुंचे.
विकास के सवार पर वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की फंडिंग पैटर्न से बिजली, सर्व शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, इंदिरा आवास समेत अन्य योजनाओं में भारी कटौती के बाद बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली द्वारा राज्यों के वित्त मंत्रियों की आयोजित बैठक में उन्होंने पीएम द्वारा घोषित एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को इसी बजट में शामिल करने की बात रखी.
ताकि बिहार के विकास में और भी रफफ्तार आ सके. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बिहार सरकार के द्वारा चुनाव के दौरान गठबंधन के साझा कार्यक्रम सात निश्चय की घोषणाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए नीतिगत तैयारियां अंतिम पायदान पर है. इस मौके पर बाइपास तीन मुहानी से वित्त मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने अगुआई किया और गरमजोशी से भव्य स्वागत किया. मौके पर राजद के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, चंद्रमौली यादव, पंस सदस्य शंभु यादव, मुखिया बाल्मिकी यादव, मो. हुसाम उद्दीन, चुन्नु यादव, रामनरेश यादव, जेवीएम संतोष कमार, कांग्रेसी नेता गंगा कुमार यादव, अशोक कुमार, धीरेंद्र राय, नागमणि राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version