संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने को लेकर चार इंस्पेक्टरों को चेतावनी
शेखपुरा : जिले में पिछले महीनों दर्ज संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने पर यहां चार पुलिस निरीक्षकों पर शामत आने वाली है. पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर रेंज ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए संज्ञेय मामले के अनुसंधान में तेजी लाने की चेतावनी दी है. इस काम में इसी प्रकार सुस्त रहने पर उनके खिलाफ विभागीय […]
शेखपुरा : जिले में पिछले महीनों दर्ज संज्ञेय मामलों के अनुसंधान में पिछड़ने पर यहां चार पुलिस निरीक्षकों पर शामत आने वाली है. पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर रेंज ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए संज्ञेय मामले के अनुसंधान में तेजी लाने की चेतावनी दी है. इस काम में इसी प्रकार सुस्त रहने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तथा निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है. इस संबंध में आइजी के निर्देश से एसपी ने सभी चारों पुलिस निरीक्षक को अवगत करा दिया है.
एसपी बुधवार को यहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर रहे थे. इस गोष्ठी में डीएसपी राजकिशोर सिंह सहित सभी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी केसों के अनुसंधानक मौजूद थे. बैठक के बारे में एसपी ने बताया कि जिले में लंबित सभी आपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी. संज्ञेय मामले जैसे हत्या, लूट,
अपहरण आदि पर विशेष गहराई से जांच किया गया तथा इस मामले में तेजी से अनुसंधान कार्य पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया गया. सरस्वती पूजा के दौरान चाक-चौबंद विधि व्यवस्था के निर्देश के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारी में भी जुट जाने को कहा गया. चुनाव को लेकर धारा 107 तथा 116 की कार्रवाई शुरू करते हुए उसे शांति बनाये रखने के लिए बांड डाउन करने का निर्देश दिया गया है़