राजोपुरम चोरी का मास्टर माइंड गिरफ्तार
शेखपुरा : शहर के राजोपुरम कॉलोनी में एक ही मकान में रह रहे छह किरायेदारों के यहां हुई चोरी की घटना में संलिप्त मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक विक्की कुमार उर्फ भलुआ, शहर के इंदाय मोहल्ला निवासी विनोद मंडल का पुत्र बताया जाता है. टाउन थाना में प्रेस वार्ता करते […]
शेखपुरा : शहर के राजोपुरम कॉलोनी में एक ही मकान में रह रहे छह किरायेदारों के यहां हुई चोरी की घटना में संलिप्त मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक विक्की कुमार उर्फ भलुआ, शहर के इंदाय मोहल्ला निवासी विनोद मंडल का पुत्र बताया जाता है.
टाउन थाना में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि यह छत त्योहार की रात में राजोपुरम कॉलोनी में एक ही मकान में छह फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था एवं इस घटना में संलिप्त गैंग को चिन्हित कर लिया गया था तथा मास्टर माइंड को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अपना अभियान जारी था. इसी क्रम में शहर में उक्त युवक की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलते ही घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया.
युवक के पास से एवं मोबाइल बरामद किया गया, जबकि इस्लामिया उच्च विद्यालय के पीछे पहाड़ी तलहटी में छिपा कर रखी गयी चोरी की इनवर्टर तथा बैटरी को बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ पूर्व में भी चोरी व लूट के तीन मामले दर्ज थे. छठ की रात चोरी की उक्त घटना के दौरान सुनील सिंह के मकान में रह रहे किरायेदारों ने घर में ताला लगा कर अपने-अपने गांव चले गये थे. इसी दौरान ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की गयी थी. जिसके पश्चात स्थानीय मोहल्ला वासियों ने कई बार प्रशासन पर दबाव बनाते हुए चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी. एसपी ने बताया कि इस गैंग में गिरफ्तार युवक के अलावे अजीत एवं चंदन भी था. किसी कारणवश चंदन ने आत्महत्या कर ली है तथा अजीत फरार है.