बच्चों के साथ भगायी गयी महिला बंगाल से बरामद
भरण पोषण के लिए पति ने नहीं दिया पैसा तो मजदूरी करने गयी थी बंगाल शेखपुरा : चार बच्चों के साथ भगायी गयी महिला को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में उक्त महिला ने पुलिस के समक्ष यह दावा किया है कि उसका पति हरियाणा में रह कर […]
भरण पोषण के लिए पति ने नहीं दिया पैसा तो मजदूरी करने गयी थी बंगाल
शेखपुरा : चार बच्चों के साथ भगायी गयी महिला को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में उक्त महिला ने पुलिस के समक्ष यह दावा किया है कि उसका पति हरियाणा में रह कर मजदूरी करता था एवं उसके तथा चारों बच्चों के भरण पोषण के लिए पैसा नहीं भेजता था, जिसके कारण वो अपने चारों बच्चों को लेकर मजदूरी करने पश्चिम बंगाल चली गयी थी. ये मामला शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत मियन बिगहा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक विजय पासवान पानीपत में रह कर मजदूरी करथा था एवं उसकी पत्नी तथा चार बच्चे गांव में ही रहते थे. इसी क्रम में कई माह पूर्व चोरों बच्चों को लेकर उसकी पत्नी कहीं निकल गयी. इस घटना की सूचना जब उसके पति को लगी तो उसने खोजबीन शुरू की एवं अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर पता लगाना प्रारंभ किया. उसके पश्चात उसने शेखोपुरसराय थाने में जनवरी माह में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नीमी गांव निवासी पिंटू कुमार नाम युवक द्वारा बहला-फुसला कर उसकी पत्नी को भगाया गया है. पिंटू भी पश्चिम बंगाल में वाहन चालक का काम करता था.
थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि इसके पश्चात महिला की खोजबीन शुरू की गयी एवं फिर उसे उसके चारों बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोन नॉर्थ थाना अंतर्गत पंचगछिया से बरामद किया गया एवं महिला के साथ उसके बच्चे 12 वर्षीया नेहा कुमारी, 09 वर्षीय प्रेम कुमार, 06 वर्षीय प्रेरणा कुमारी एवं 03 वर्षीय इशु कुमार को शेखोपुरसराय लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त महिला ने बताया कि वो किसी के साथ भागी नहीं थी, बल्कि अपने पति द्वारा भरण पोषण के पैसे नहीं देने पर बच्चों को साथ लेकर पश्चिम बंगाल मजदूरी करने गयी थी.