शेखपुरा से खास नाता था ओझा का
शेखपुरा : अपराधियों के गोली से छलनी भाजपा अध्यक्ष विशेश्वर ओझा का यहां से विशेष संबंध था. भाजपा के जिला प्रभारी के नाते यहां के लिए वे जाना-पहचाना चेहरा बन गये थे. भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर उन्हें जिला निर्वाची पदाधिकारी बनाये जाने से उनका यहां आना-जाना और ज्यादा हो गया था. भाजपा नेता […]
शेखपुरा : अपराधियों के गोली से छलनी भाजपा अध्यक्ष विशेश्वर ओझा का यहां से विशेष संबंध था. भाजपा के जिला प्रभारी के नाते यहां के लिए वे जाना-पहचाना चेहरा बन गये थे. भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर उन्हें जिला निर्वाची पदाधिकारी बनाये जाने से उनका यहां आना-जाना और ज्यादा हो गया था. भाजपा नेता के गोली मार कर हत्या कर देने की घटना सुनते ही यहां शोक की लहर दौड़ गयी. शनिवार को भाजपा नेताओं ने यहां शोक समारोह का आयोजन किया.
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के स्थानीय नेता ने कहा कि जंगलराज के रिटर्न ने ही उनके एक वरिष्ठ साथी को छीन लिया. यहां भाजपा परिवार उनके इतना स्नेह और निकटता जा रहा था कि किसी को सहसा उनके मृत्यु पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला मंत्री नवल किशोर पासवान, मनोज कुमार सिन्हा, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दारो बिंद,
हम के प्रत्याशी नरेश साव, लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान, भगवान दास गुप्ता, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे. श्रद्धांजलि सभा में सभी की आंखें नम थी. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के साथ बिताये गये संस्मरणों को सुनाया. भाजपा उपाध्यक्ष के हत्या की निंदा करते हुए भाजपा नेता अशोक कुमार झा, मुखिया पवन किशोर चुन्नू आदि ने भी हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.