जेल में कुव्यवस्था के खिलाफ कैदी करेगा आमरण अनशन

मापदंड के अनुसार सुविधा नहीं देने का आरोप शेखपुरा : मंडल कारा में व्याप्त अनियमितता के संबंध में कैदी ने आमरण अनशन करने की धमकी दी है. आमरण अनशन सोमवार 15 फरवरी से किये जाने की सूचना जेल अधीक्षक सहित अन्य को दी गयी है. जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत शेरपर गांव निवासी सजायाफ्ता कैदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 5:43 AM

मापदंड के अनुसार सुविधा नहीं देने का आरोप

शेखपुरा : मंडल कारा में व्याप्त अनियमितता के संबंध में कैदी ने आमरण अनशन करने की धमकी दी है. आमरण अनशन सोमवार 15 फरवरी से किये जाने की सूचना जेल अधीक्षक सहित अन्य को दी गयी है. जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत शेरपर गांव निवासी सजायाफ्ता कैदी विजय कुमार सिंह ने आमरण अनशन करने की धमकी दी है. विजय कुमार सिंह को 23 मार्च 2013 को एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी तथा उसके खिलाफ उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में इस सजा आदेश को चुनौती दे रखी है.
इस संबंध में जेल अधीक्षक को दिये गये आवेदन के अनुसार जेल अधीक्षक के कथित मनमानी और जेल में व्याप्त अनियमितता को लेकर, 20 जनवरी को गृह विभाग को पत्र भेजा था. परंतु अभी तक इस संबंध में कोई जांच कर कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर आमरण अनशन करने को मजबूर है. इस संबंध में सजायाफ्ता कैदी ने 15 फरवरी से शुरू किये जाने वाले आमरण अनशन को लेकर गृह विभाग,
कारा महानिरीक्षक एवं सुधार सेवाएं के साथ-साथ यहां जिलाधिकारी और एसपी को सूचित करने का आग्रह किया है. उसने आरोप लगाया कि 29 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले जेल अधीक्षक पूरी तरह निरंकुश हो गये हैं. नियम कानून से ऊपर उठ कर मनमानी पर उतर आये हैं. जेल कर्मी तथा कुछ दबंग कैदियों के माध्यम को एक दूसरे को उलझाने, डराने आदि के काम में लगे रहते है. जेल के अंदर साप्ताहिक मीनू के अनुसार भोजन भी नहीं दिया जाता है. साथ ही जेल के अंदर काम करने वाले कैदियों की पारिश्रमिक भी समय पर भुगतान नहीं हो पाया है. हालांकि जेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया तथा इसे कैदी के खबर में बने रहने की सनक बताया. सजायाफ्ता कैदी विजय कुमार सिंह पहले भी आमरण अनशन कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version