शेखपुरा : शनिवार को उस वक्त एक बड़ी रेल घटना होने से बच गया जब गया से किऊल जा रही 53626 पैसेंजर ट्रेन के चालक और गार्ड ने रेल ट्रैक में आयी दरार को देखा. उक्त समय में दोनों रेल कर्मियों ने किसी तरह शेखपुरा पहुंचा कर वहां स्टेशन प्रबंधक दिनेश राम को लिखित सूचना दी.
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रेल ट्रैक में आयी दरार को लेकर तत्काल वरीय रेल अधिकारियों को सूचना देकर उक्त सिग्नल रेलखंड पर रेल परिचालन को ठप कर दिया. दिन के करीब 01:28 बजे की घटना में करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. जिसमें गया से हावड़ा की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन वारिसलीगंज स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक रूकी रही.
जबकि काशीचक, स्टेशन पर भी गया-किऊल पैसेंजर को रोक कर रखा. इस घटना के दौरान रेल परिचालन में आयी बाधा में बड़ी घटना टलने की खबर से राहत ली. हालांकि रेल परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ आक्रोशित रेल यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी रही.