शेखपुरा : इंदिरा आवास निर्माण के मामले में रुपया मांगना गवय पंचायत में कार्यरत इंदिरा आवास सहायक कुणाल शर्मा को महंगा पड़ गया. जनता दरबार में शिकायत आने के बाद जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने उसके खिलाफ प्राथमिकी का आदेश गुरुवार को दिया. इंदिरा आवास सहायक कुणाल शर्मा, निकटवर्ती मेहुस गांव का रहने वाले गवय पंचायत में कार्यरत है. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि गवय पंचायत के लोदीपुर गांव की अजीत पंडित की पत्नी अनीता देवी ने जनता दरबार में आवेदन किया. उसने आरोप लगाया कि इंदिरा आवास सहायक प्रतीक्षा सूची से इंदिरा आवास देने में उसमें 16 हजार रुपया की राशि ली थी और अब इस मामले में 10 हजार रुपया की मांग के लिए लगातार दबाव बनाये हैं.
जिलाधिकारी ने अनीता के आवेदन पर पुलिस को बुला कर इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने शेखपुरा आदर्श थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामभजन सिंह को इस महिला द्वारा दिये गये आवेदन को ही मूल प्राथमिकी बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के बुलाने पर थानाध्यक्ष ने आवेदन लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उधर बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद की रहने वाली नाजनी खातून में जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी फरियाद सुनायी. उसने आरोप लगाया कि उसकी भूमि पर बाले साव पिछले साल से कब्जा कर रखा है और उसे खाली करने का नाम नहीं ले रहा है.