शेखपुरा में छह चरणों में होगा पंचायत चुनाव

02 मार्च से लेकर 26 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे शेखपुरा : पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों का मतदान जिले में छह चरणों में संपन्न होगा. विभिन्न चरणों में 02 मार्च से लेकर 26 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे तथा मतदान का काम 24 मार्च से 14 मई तक संपादित किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 4:35 AM

02 मार्च से लेकर 26 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे

शेखपुरा : पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों का मतदान जिले में छह चरणों में संपन्न होगा. विभिन्न चरणों में 02 मार्च से लेकर 26 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे तथा मतदान का काम 24 मार्च से 14 मई तक संपादित किया जायेगा. जिले के छह प्रखंडों में स्थित 728 मतदान केंद्र के लिए 16 अतिरिक्त मतदान केंद्र भी बनाये गये है. इस चुनाव में 357809 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला में सात जिला परिषद्, 70 प्रखंड पंचायत समिति सदस्य, 54-54 मुखिया और सरपंच तथा 712 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव होगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के घोषणा के अनुसार प्रथम चरण का चुनाव बरबीघा प्रखंड क्षेत्र से शुरू होगा. बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत पदों पर नामांकन का काम 02 मार्च से शुरू होगा तथा मतदान 24 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. दूसरे चरण में शेखोपुरसराय प्रखंड में 04 मार्च से नामांकन का काम 08 मार्च से तथा मतदान 02 मई को होगा. चौथे चरण में जिले के शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र में नामांकन का कार्य 10 मार्च से तथा मतदान 06 मई को होगा.
पांचवें चरण में अरियरी प्रखंड क्षेत्र में नामांकन कार्य 11 मार्च से शुरू होगा और मतदान 10 मई को होगा तथा अंतिम और छठे चरण में चेवाड़ा प्रखंड में नामांकन कार्य 26 मार्च को होता तथा मतदान का कार्य 14 मई को संपन्न होगा. पंचायत चुनाव को लेकर यहां सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैक्. पंचायती राज विभाग के साथ-साथ पुलिस भी चाक-चौबंद मतदान की तैयारी में जुट गयी है. क्षेत्र में दागी लोगों के खिलाफ धारा 107, 116 आदि की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
प्रत्येक प्रखंड में बारी-बारी से मतदान की तिथि निर्धारित होने के कारण चाक-चौबंद व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहुलियत होगी. उधर मतदान की तिथि घोषित होते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सरगरमी काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version