घर से मोबाइल से संचालित होगा पंप
शेखपुरा : खेती-बारी को लेकर कृषकों की कड़ी मेहनत में बड़ी राहत आने वाली है. कृषक अब खेतों का पटवन घर बैठे कर सकेंगे. कृषकों को हाइटेक सुविधा के लिए उषा इंटरनेशनी ने मोबाइल से संचालित होने वाले समरसेबुल पंप लांच किया है. गुरुवार को समाहरणालय के समीप एक निजी सभागार में कंपनी ने कृषकों […]
शेखपुरा : खेती-बारी को लेकर कृषकों की कड़ी मेहनत में बड़ी राहत आने वाली है. कृषक अब खेतों का पटवन घर बैठे कर सकेंगे. कृषकों को हाइटेक सुविधा के लिए उषा इंटरनेशनी ने मोबाइल से संचालित होने वाले समरसेबुल पंप लांच किया है. गुरुवार को समाहरणालय के समीप एक निजी सभागार में कंपनी ने कृषकों का सेमिनार को आयोजित किया. इस मौके पर कंपनी के डिप्टी रीजनल मैनेजर राजकिशोर ठाकुर, एरिया मैनेजर मधनेश कुमार एवं टाटा हार्डवेयर के संचालक महेश कुमार मौजूद थे.
अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल से संचालित होने वाले मोटर को कंपनी शेखपुरा के तीन स्थानों पर अपने खर्च पर लगा कर कृषकों में जागरूकता जायेगी. इसको लेकर कृषकों का भी चयन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष सॉफ्टवेयर के तहत मोबाइल से खास नंबर डायल करते ही कोसों दूर मोटर चालू हो जायेगा. अगर तकनीकी कारणों से चालू नहीं भी हुआ तब इनकमिंग काल से जवाब भी आ जायेगा.
उन्होंने बताया कि सुविधा को सरल बनाने के लिए लो वोल्ट समस्या के बावजूद एक से लेकर तीन एचपी सिंगल फेज एवं पांच से लेकर 7.5 एचपी के कई मॉडल बाजार में उतारा है. इस मौके पर हार्डवेयर संचालक नियाज खान, भुन्नी जी समेत बड़ी तादाद में किसान एकत्रित हुए थे.