मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित
Advertisement
जनता दरबार में छाया रहा बिजली बिल का मुद्दा
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित शेखपुरा : डीएम सभागार में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ में बिजली बिल का मामला छाया रहा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों की तादाद में अरियरी समाहरणालय पहुंच डीएम के समक्ष गुहार लगायी. शहर के चांदसी गली, बंगाली पर मोहल्ला निवासी विनोद चौधरी, संजीत चौधरी, […]
शेखपुरा : डीएम सभागार में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ में बिजली बिल का मामला छाया रहा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों की तादाद में अरियरी समाहरणालय पहुंच डीएम के समक्ष गुहार लगायी. शहर के चांदसी गली, बंगाली पर मोहल्ला निवासी विनोद चौधरी, संजीत चौधरी, अर्जुन चौधरी समेत अन्य ने डीएम के समक्ष कहा कि उनके मोहल्ले में सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है एवं नाली के गंदे पानी में घुस कर ही आना-जाना पड़ता है.
करीब छह माह पूर्व ही चांदसी गली से उनके मोहल्ले तक पीसीसी ढलाइ्र के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण नारकीय स्थिति गली में बनी हुई है. वहीं शहर के पटेल चौक निवासी स्व. आनंदी यादव की विधवा सावित्री देवी जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार पहुंची एवं फरियाद सुनाते-सुनाते रोते-बिलखते हुए वहीं गिर पड़ी.
पीडि़ता ने बताया कि उसके हिस्से की जमीन को भी गोतिया द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. वहीं परसो बिगहा गांव निवासी छात्रा ममता कुमारी ने बताया कि तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा से उसने मैट्रिक पास किया, पंरतु अब तक वह मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के तहत मिलने वाले दस हजार रुपये के लाभ से वंचित है.
उसने बताया कि विभाग में उसने अपने सभी कागजात सही-सही जमा कराये थे. परंतु कर्मी ने उसका बैंक खाता संख्या गलत अंकित कर दिया, जिसके कारण परेशानी झेलनी पड़ रही हैं. इसके अलावे इंदिरा आवास, बिजली बिल, आपसी रंजिश, विभागीय अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही समेत अन्य मुद्दे जनता दरबार में छाये रहे. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement