शेखपुरा : एडवाइस वाउचर पर उपभोक्ता का फर्जी दस्तखत कर सहारा इंडिया से राशि निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है एवं इस पूरे मामले में पीड़ित ने सहारा इंडिया के अभिकर्ता एवं कैशियर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए टाउन थाने में आवेदन सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर पीडि़त व शहर के चांदनी चौक निवासी शंकर साव के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि उसने चांदनी चौक स्थित सहारा इंडिया की शाखा के अभिकर्ता सीमा देवी के माध्यम से 20 खाता खुलवाया था,जिसकी अवधि एक साल की थी. खातों में पैसा व प्रतिमाह अभिकर्ता के माध्यम से ही जमा करता था.
निर्धारित एक साल की अवधि पूरी होने के बाद उसे 13 खातों का भुगतान कर दिया गया एवं शेष सात खातों की राशि एक सप्ताह बाद मिलने की बात कही गयी. इसके बाद उसे जब लगातार टाल मटोल किया जाने लगा तो वह मैनेजर से मिला एवं वहां उसे बताया गया कि उसके शेष सातों खातों से राशि की निकासी की जा चुकी है.