नशा मुक्ति को लेकर बच्चों ने निकाली रैली

शेखपुरा : नशा मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को रैली निकाली. एसपी राजेंद्र कुमार भील द्वारा समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया. पुलिस सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस रैली में नशा मुक्ति के अलावे यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 12:34 AM

शेखपुरा : नशा मुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को रैली निकाली. एसपी राजेंद्र कुमार भील द्वारा समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया. पुलिस सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस रैली में नशा मुक्ति के अलावे यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.

समाहरणालय में एसपी के अलावा और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. समाहरणालय से रैली नगर क्षेत्र के भी़ड़-भाड़ वाल इलाके में भ्रमण करने के बाद स्टेशन रोड स्थित आदर्श थाना पहुंचा.

वहां पुन: एसपी ने बच्चों को संबोधित किया. पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बच्चे हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. तख्तियों में नशा मुक्ति को लेकर कई प्रकार के मनमोहक तथा प्रभावशाली नारे लिखे थे. स्कूली बच्चे पुलिस सप्ताह के तहत लोगों को यातायात सबंधी नियमों के भी जागरूक करने में लगे थे.

Next Article

Exit mobile version