मेहुस कॉलेज शासी निकाय के सचिव बने विधायक सुदर्शन
शेखपुरा : रबीघा विधायक सुदर्शन ने कहा कि सरकारें तो अपना काम करती है. खास कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं में सामाजिक हस्तक्षेप का भी प्रावधान है.
ऐसे में सरकार की योजना को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने की दिशा में शत-प्रतिशत उतारने कली दिशा में सकारात्मक सामाजिक पहल कदमी होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर पूर्वज ने जो इमारत खड़ी की है. उसमें चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. शनिवार को जिले के सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस के शासी निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. एस.एन. चौधरी एवं सचिव के पद पर कांग्रेस विधायक सुदर्शन मनोनीत हुए. शिक्षाविद के पद पर कांग्रेस विधायक सुदर्शन मनोनीत हुए. शिक्षाविद पद के लिए मनोनीत शिक्षाविद निरंजन कुमार ने कहा कि वित्तरहित होने के बावजूद मेहुस कॉलेज उच्च शिक्षा के लिए संसाधनों से मजबूत है
छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. शनिवार को कॉलेज में आवश्यक बैठक विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. एस.एन. चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विधायक के अलावे प्राचार्य रामप्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में शासी निकाय के गठन को लेकर सर्वसम्मति से नामों पर सहमति प्रदान की गयी. निकाय गठन को लेकर मेहुस समाजसेवी चितरंजन कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी, धर्मराज सिंह, विपिन सिंह, रामानुज सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह ने अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य को बधाई दी है.