समस्याओं को लेकर डीएम से मिले छात्र नेता

शेखपुरा : स्थानीय मुद्दों को लेकर उीएम से मिलने आये शेखपुरा छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी को संगठन बरदाश्त नहीं करेगी. इसके लिए लोकतांत्रिक संघर्षों को खड़े कर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को अंजाम दिया जायेगा. सोमवार को शेखपुरा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव विक्रम कुमार एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:58 AM

शेखपुरा : स्थानीय मुद्दों को लेकर उीएम से मिलने आये शेखपुरा छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि छात्र हितों की अनदेखी को संगठन बरदाश्त नहीं करेगी. इसके लिए लोकतांत्रिक संघर्षों को खड़े कर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को अंजाम दिया जायेगा. सोमवार को शेखपुरा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव विक्रम कुमार एवं नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से शिष्ट मंडल ने मांग पत्र सौंपा.

मौके पर नेताओं ने कहा कि कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ जेनरल तैयारी के माध्यम एवं गरीब तबके के छात्रों को नौकरी करने की मंसूबे को कामयाबी मिल रही है. इसके लिए पुस्तकालयों की व्यवस्था का अहम रोल है. परंतु जिला पुस्तकालय उर्दू पुस्तकालय भवन पर विभिन्न विभागों का कब्जा है. उसे खाली कराने, वार्ड स्तर पर पुस्तकालय की व्यवस्था बहाल करने, खेलकूद की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए स्टेडियम निर्माण, कॉलेजों में समुचित संसाधन एवं नियमित पढ़ाई,बीए पार्ट थर्ड के लए होम सेंटर की व्यवस्था बहाल करने समेत अन्य मांग रखी गयी. मौके पर छात्रों की मांग को जिलाधिकारी ने जायज करार देते हुए इस पर अमल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर विद्या सागर,अमन कुमार,सूरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version