अनदेखी. गंदगी के सहारे कैसे जलेगा स्वच्छता का अलख

स्टेशन परिसर में सफाई नहीं... जनवरी माह से ही प्लेटफाॅर्म और टिकट काउंटर से लेकर वेटिंग रूम की नारकीय स्थिति है. इस बदहाली का आलम झेल रहे लोगों के साथ सबसे बड़ी विडंबना यह भी है कि उच्च स्तरीय अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि स्थानीय स्तर पर भी सफाई को लेकर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 2:26 AM

स्टेशन परिसर में सफाई नहीं

जनवरी माह से ही प्लेटफाॅर्म और टिकट काउंटर से लेकर वेटिंग रूम की नारकीय स्थिति है. इस बदहाली का आलम झेल रहे लोगों के साथ सबसे बड़ी विडंबना यह भी है कि उच्च स्तरीय अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि स्थानीय स्तर पर भी सफाई को लेकर कोई पहल कदमी नहीं कर रहे हैं.
कभी स्वच्छता जागरूकता में किये कई आयोजन
रेलवे स्टेशन पर महीनों से पसरा है कचरा
शेखपुरा : प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने वाले रेल अधिकारी की अनदेखी ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर महीनों से गंदगी का अंबार लगा है. धूल,कचरा और गंदगी के बीच प्लेटफाॅर्म पर यात्री और मवेशी एक साथ नजर आते है. जनवरी माह से ही प्लेटफाॅर्म और टिकट काउंटर से लेकर वेटिंग रूम की नारकीय स्थिति व्याप्त है.
इस बदहाली का आलम झेल रहे लोगों के साथ सबसे बड़ी विडंबना यह भी है कि उच्च स्तरीय अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जबकि स्थानीय स्तर पर भी सफाई को लेकर कोई पहल कदमी नहीं कर रहे हैं. किऊल-गया रेलखंड के स्टेशन प्रबंधक दिनेश राम ने बताया कि रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर पिछले पांच जनवरी से ही संवेदक फरार है.
इसके बाद रेलवे स्टेशन की नारकीय अवस्था को लेकर यूं तो दर्जनों बार सूचना दी गयी, लेकिन हाल में भी 07 फरवरी को डीसीएम कॉमर्शियल ट्रैफिक इंस्पेक्टर को मोबाइल एसएमएस के जरिये स्थिति से अवगत करा दिया गया. लेकिन आज तक कोई पहलकदमी नहीं की गयी. रेलवे स्टेशन पर व्याप्त गंदगियों के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्लेटफार्म पर कचरा और जलजमाव की स्थिति से दिन के उजाले में भी मच्छरों का प्रकोप परेशानी का सबब बन गया है.