जिला पर्षद पद के लिए पांच नामांकन
शेखपुरा : विभिन्न जिला पर्षद पद के लिए शुक्रवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया. शेखोपुरसराय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 02 प्रत्याशी पहुंचे एवं राजद जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह की पत्नी सुभद्रा देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई राजद नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दिखाई, जबकि एक अन्य […]
शेखपुरा : विभिन्न जिला पर्षद पद के लिए शुक्रवार को पांच प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कराया. शेखोपुरसराय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 02 प्रत्याशी पहुंचे एवं राजद जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह की पत्नी सुभद्रा देवी ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई राजद नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दिखाई, जबकि एक अन्य प्रत्याशी व नीमी गांव निवासी अंजनी कुमारी ने भी नामांकन का परचा दाखिल किया.
इस प्रकार इस क्षेत्र से कुल प्रत्याशियों की संख्या 06 हो गयी है. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मुखिया की पत्नी निर्मला सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन की पत्नी शांति देवी, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह की पत्नी रूनी देवी समेत चार प्रत्याशी पहले ही नामांकन करा चुके हैं. वहीं इसके अलावे शुक्रवार को घाट कोसुम्भा जिप क्षेत्र से पूर्व जिप उपाध्यक्ष रह चुकी श्री देवी ने एकमात्र नामांकन किया, जबकि शेखपुरा पूर्वी से भी एकमात्र पूनम देवी एवं पश्चिमी से भी महज एक प्रत्याशी शिवशंकर पासवान ने नामांकन परचा दाखिल किया है.