प्रसव पूर्व जच्चे-बच्चे की मौत पर किया हंगामा
शेखोपुरसराय : लखीसराय जिले के नेरी गांव निवासी उमेश पासवान की 35 वर्षीय विवाहिता प्रतिमा देवी का प्रसव पूर्व ही मौत हो गयी. इस घटना के आहत परिजनों ने चिकित्सकों पर मनमानी का आरोप लगा कर जम कर हंगामा मचाया. इस मौके पर मृतक के भाई व सादिकपुर गांव निवासी अरूण पासवान ने बताया कि […]
शेखोपुरसराय : लखीसराय जिले के नेरी गांव निवासी उमेश पासवान की 35 वर्षीय विवाहिता प्रतिमा देवी का प्रसव पूर्व ही मौत हो गयी. इस घटना के आहत परिजनों ने चिकित्सकों पर मनमानी का आरोप लगा कर जम कर हंगामा मचाया. इस मौके पर मृतक के भाई व सादिकपुर गांव निवासी अरूण पासवान ने बताया कि गर्भावस्था में वह अपने मायके आयी थी.
इसी क्रम में प्रसव पीड़ा के बाद उक्त गर्भवती महिला को देर रात्रि करीब ढाई बजे पीएचसी शेखोपुरसराय में भरती कराया गया, परंतु अस्पताल में एक ओर जहां उपचार में कोताही बरती गयी. वहीं दूसरी ओर विरोध जताने पर डॉक्टरों ने रेफर भी नहीं किया. इसी क्रम में अस्पताल में समुचित चिकित्सा के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूटा और हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन अपनी करतूत छिपाने के लिए मरीज को भरती कराने वाले समय में भी फेरबदल कर परची काटा गया. परिजन ने इस लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से कार्रवाई की मांग की है.
