कोसरा के मुखिया को जान मारने की धमकी
शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसुम्भा ओपी अंतर्गत कोसरा पंचायत के जियन बीघा गांव में मुखिया निवास कुमार को जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुखिया ने गांव के ही गौतम कुमार, मसूदन कुमार पर पिस्टल भिड़ाकर जान-मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसुम्भा ओपी अंतर्गत कोसरा पंचायत के जियन बीघा गांव में मुखिया निवास कुमार को जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुखिया ने गांव के ही गौतम कुमार, मसूदन कुमार पर पिस्टल भिड़ाकर जान-मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस बाबत मुखिया ने कोसुम्भा ओपी एवं एसपी राजेंद्र कुमार भील को आवेदन सौंप कर सुरक्षा की गुहार लगायी है.
मुखिया ने आरोप लगाया कि जब वे घर की ओर जा रहे थे. तभी दोनों आरोपित हाथों में पिस्टल लहराते हुए रास्ता रोक दिया. साथ ही, पंचायत चुनाव में बूथ पर जाने के बाद सबक सिखाने की धमकी दी. मुखिया ने कहा कि इसके पूर्व भी उक्त आरोपी ने कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने की बात कही है. मुखिया ने इस मामले में एसपी से कठोर कार्रवाई की मांग किया है.