नये परिवहन कार्यालय का उद्घाटन
शेखपुरा : जिला प्रभारी ग्रामीण विकास मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को यहां नये परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया. सरकार द्वारा 1.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में सभी अत्याधुनिक संयंत्र लगाये गये हैं. बिहार दिवस के अवसर पर आये मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, […]
शेखपुरा : जिला प्रभारी ग्रामीण विकास मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को यहां नये परिवहन कार्यालय का उद्घाटन किया. सरकार द्वारा 1.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में सभी अत्याधुनिक संयंत्र लगाये गये हैं. बिहार दिवस के अवसर पर आये मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मो. कामिल अख्तर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
अभी जिला परिवहन कार्यालय एसडीओ कार्यालय के ऊपरी तल्ले पर संचालित है. तथा इस छोटे से स्थान पर लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. अब लोगों को नये भवन में सभी सुविधाएं एक स्थान पर ही मिल जायेगी. उद्घाटन के अवसर पर इस नवनिर्मित भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. नया भवन समाहरणालय के मुख्य भवन से ठीक सटे बनाया गया है.