शराब के बाद अब ताड़ी पर गाज, नहीं बिकेगी ताड़ी
शेखपुरा : जिले में देशी शराब के बाद अब ताड़ी भी मिलना मुश्किल हो जायेगा. सरकार के नये आदेश के तहत ताड़ पेड़ के मालिक ताड़ी का प्रयोग अपने इस्तेमाल के अलावा उसकी बिक्री नहीं कर पायेंगे. इसके अलावा होमियोपैथिक,आयुर्वेदिक या अन्य प्रकार के दवा का सेवन भी केवल दवा के रूप में करने पर […]
शेखपुरा : जिले में देशी शराब के बाद अब ताड़ी भी मिलना मुश्किल हो जायेगा. सरकार के नये आदेश के तहत ताड़ पेड़ के मालिक ताड़ी का प्रयोग अपने इस्तेमाल के अलावा उसकी बिक्री नहीं कर पायेंगे. इसके अलावा होमियोपैथिक,आयुर्वेदिक या अन्य प्रकार के दवा का सेवन भी केवल दवा के रूप में करने पर जोर दिया गया है. इससे अलग कुछ करने पर इसे अपराध माना जायेगा और सरकार के नये बनाये गये नियमों के तहत उसे जेल की हवा खानी होगी.
सरकार के नये शराब नीति को लेकर पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यहां उत्पाद विभाग को अद्यतन जानकारी दी गयी तथा शराब बंदी के दौरान आने वाली कठिनाई की भी जानकारी ली गयी. बताया गया कि शराब बंदी को लेकर विभाग को सभी संसाधन से युक्त किया जायेगा तथा पर्याप्त संख्या में वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यहां उत्पाद विभाग को अद्यतन जानकारी दी गयी तथा शराब बंदी के दौरान आने वाली कठिनाई की भी जानकारी ली गयी.
बताया गया कि शराब बंदी को लेकर विभगा को सभी संसाधन से युक्त किया जायेगा तथा पर्याप्त संख्या में वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि सरकारी तौर पर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि देहाती क्षेत्र में अंग्रेजी शराब का सेवन भी नहीं किया जा सकता है.