15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जाम की सड़क

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में धांधली से थे आक्रोशित अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के भोजडीह गांव के ग्रामीणों ने शेखपुरा कोसुंभा पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय मध्य विद्यालय में शिविर लगा वृद्धावस्था पेंशन सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का वितरण किया […]

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में धांधली से थे आक्रोशित

अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के भोजडीह गांव के ग्रामीणों ने शेखपुरा कोसुंभा पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय मध्य विद्यालय में शिविर लगा वृद्धावस्था पेंशन सहित तमाम सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का वितरण किया जाना था, परंतु मौजूद कर्मियों द्वारा लाभुकों के हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान लेने के बावजूद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि नहीं दी गयी.
ग्रामीणों के अनुसार कर्मियों द्वारा तमाम लाभुक से उक्त राशि को लेकर दो-दो सौ रुपये की मांग की. अंतत: कर्मियों की मनमानी से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर, मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू चौहान ने अविलंब उक्त राशि लाभुक के बीच बांटने की मांग की. वहीं, स्थानीय बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अपनी मौजूदगी में उक्त राशि का वितरण लाभुकों के बीच करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें