पुलिस और उत्पाद विभाग इस मामले में लगातार छापामारी कर रही है.

बिहार में मधुशाला का स्थान लेगी पाठशाला: विजय प्रकाश श्रम संसाधन मंत्री ने टूर्नामेंट में पहुंचे खिलाड़ियों को किया सम्मानित शेखपुरा : क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढाने आए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि राज्य में शराबबंदी सरकार की बेहतर पहल है. इसका असर अब साफ देखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 1:22 AM

बिहार में मधुशाला का स्थान लेगी पाठशाला: विजय प्रकाश

श्रम संसाधन मंत्री ने टूर्नामेंट में पहुंचे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शेखपुरा : क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढाने आए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि राज्य में शराबबंदी सरकार की बेहतर पहल है. इसका असर अब साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही शराबबंदी को लेकर जन समर्थन बिहार के साथ अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है.
उन्होने कहा कि मधुशालाओं की जगह अब बिहार में तेजी से विद्यालयें खुलेगी, जिससे समाज का और बेहतर विकास होगा. नगर परिषद के चङिहारी गांव में चल रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को लेकर आयोजित सामारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव एवं एमएलसी संजय सिंह पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों, खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों से भी अपील करते हुए समाज के बेहतर विकास के लिए सरकार की शराबबंदी योजना को पूरी तरह सफल करने में अपनी अहम योगदान की अपील की. प्रत्येक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया.
खेल प्रेमियों की मांग पर उन्होंने जिले में स्टेडियम निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बहरहाल गिरिहिण्डा एवं चकंदरा के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले को गिरिहिण्डा ने अपने नाम करते हुए 50 रनों से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिहिण्डा ने 150 रन बनाए, जबकि विपक्षी टीम 100 रन पर ही ढेर हो गयी. मौके पर राजद नेता शंभु यादव, बालेश्वर यादव, मो. असलम, आयोजक मो. अबू अनवर, सम्बिल हैदर, मो. इम्तियाज समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version