मरीजों को जांच के लिए नहीं जाना होगा बाहर
दस नयी तरह की जांच सुविधा से लैस हुआ सदर अस्पताल अत्यधिक सुविधा का लाभ ले रहे मरीज शेखपुरा : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक और बड़ी उपलब्धि जिले वासियों को मिल सकेगा.जिले की मृतप्राय पैथोलोजी को सीएनसी की अत्याधुनिक मशीन के जरिये स्वास्थ्य जांच की बेहतर सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा […]
दस नयी तरह की जांच सुविधा से लैस हुआ सदर अस्पताल
अत्यधिक सुविधा का लाभ ले रहे मरीज
शेखपुरा : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक और बड़ी उपलब्धि जिले वासियों को मिल सकेगा.जिले की मृतप्राय पैथोलोजी को सीएनसी की अत्याधुनिक मशीन के जरिये स्वास्थ्य जांच की बेहतर सुविधा का लाभ लोगों को मिल रहा है. हृदय रोग,लीवर,ब्लडसुगर,किडनी समेत अन्य बीमारियों के लिये अब सदर अस्पताल में निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की सुविधा का लाभ मिलेगा. सीएनसी मशीन से होने वाली पैथोलोजी की जांच सुविधा के लिए पहले बिहारशरीफ और पटना का दौड़ लगाना पड़ता था .अब लोगों को जांच के बदौलत सदर अस्पताल में इलाज कराना और भी बेहतर हो जाएगा.
इस अत्याधुनिक मशीन की उपलब्धता के बाद अब 14 प्रकार की स्वाथ्य जांच की सुबिधा का लाभ मिलेगा.स्वथ्य बिभाग के इस नयी व्यवस्था में कर्मियों को भी विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.इस बाबत कर्मियों की माने तब निर्धन परिवारों के मरीज भी अब बेहतर उपचार का लाभ ले रहे है. इसके साथ ही संस्थागत प्रसव के दौरान प्रसूतियों को भी सुरक्षित प्रसव का लाभ मिल रहा है.
इन जांचों की होगी सुविधा
सदर अस्पताल में जांच सुविधाओं की नयी व्यवस्था के तहत मरीजों को ब्लड यूरिया,ब्लड सूगर,अस्क्रिटनिन,एस कोलेस्ट्रोल,यूरिक एसिड,प्लाज्मा प्रोटीन टोटल,एस ब्लूरिबिन टोटल,एसजीओटी,एचडीएल,इ एस आर,एचबी प्रतिशत,सीबीसी,ट्रायली कैरिड,एसजीपीटी