कुरौनी में होगा विकास का राज : चितरंजन

शेखपुरा : पंचायत चुनाव के मुखिया पद के लिए दिलचस्प बना मेहुस पंचायत से किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी चितरंजन ने कहा कि मेहुश् पंचायत के रमनुबीघा गांव में सम्मान,विकास और अमन का राज कायम होगा.इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों की मजबूत भागीदारी तय की जायेगी .पंचायत में छोटी बड़ी योजनाओं की प्रथिकता तय करने में जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:33 AM

शेखपुरा : पंचायत चुनाव के मुखिया पद के लिए दिलचस्प बना मेहुस पंचायत से किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी चितरंजन ने कहा कि मेहुश् पंचायत के रमनुबीघा गांव में सम्मान,विकास और अमन का राज कायम होगा.इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों की मजबूत भागीदारी तय की जायेगी .पंचायत में छोटी बड़ी योजनाओं की प्रथिकता तय करने में जन मानस के अधिकारों के अधीन काम किया जाएगा .

साथ ही पंचयात में खेल,खेल .शिक्षा हो अथवा किसानी की प्रतिभाओं को भी नया पहचान दिलाया जाएगा .साथ कामयाबी के उच्च शिखर तक प्रतिभाओं को पहुचने में कोइ वाधा नहीं उत्पन्न होने दिया जाएगा .पंचायत के हर गांव में सिचाई,पेयजल,और स्वक्षता के लिए बेहतर काम होंगे.पंचायत में राजनैतिक वजूद के साथ साथ विकास में मजबूत हिस्से दारी के लिए संघर्ष होगा .प्रत्याशी ने रमनुबीघा गांव में डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया .

इस .मौके पर स्थानीय साज सेवी कंचन सिंह ,जितेन्द्र कुमार,मनीष कुमार,महेंद्र सिंह,बिनोद सिंह,मोहन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर प्रत्याशी ने स्थानीय समस्यायों को सुना और जनसमर्थन मिलने पर प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का भरोसा जताया .

Next Article

Exit mobile version