मैबुल की जीत के लिए चलाया जनसंपर्क

शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मैबुल की जीत के लिए जनसंपर्क में ताकत झोंक रहे उनके पति व निवर्तमान मुखिया निवास राय ने कहा कि क्षेत्र के सम्मान एवं अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जिस प्रकार विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 9:07 AM
शेखपुरा : सदर प्रखंड के कोसरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मैबुल की जीत के लिए जनसंपर्क में ताकत झोंक रहे उनके पति व निवर्तमान मुखिया निवास राय ने कहा कि क्षेत्र के सम्मान एवं अधिकार के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में विभिन्न मुद्दों को लेकर जिस प्रकार विकास के लिए तेजी से कदम बढ़ाया गया. विकास की उस रफ्तार को और तेज किया जायेगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत में कृषि व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि वोट की खातिर कुछ लोग डर -भय का माहौल उत्पन्न करने के साथ-साथ ओछी हरकतों से आम लोगों को परेशान करने में जुटे हैं एवं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पंचायत की जनता को गोलबंद होना होगा. उन्होंने पंचायत के बेहतर विकास के प्रति तत्पर रहने वाले प्रत्याशी को समर्थन देने व मैबुल को जीत दिलाये जाने का आश्वासन किया. इस दौरान अशोक प्रसाद,उक्ती चंद्र पासवान,पिंकु महतो, प्रवीण यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version