शेखपुरा में 10 हजार बोतल शराब बरामद

शेखपुरा : शेखपुरा जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान से 20 घंटा पहले पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर देशी शराब की करीब 10 हजार बोतलें बरामद की है़ं बरामत शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है़ शराब की ये बोतलें सदर प्रखंड शेखपुरा में 10 हजार… के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:21 AM

शेखपुरा : शेखपुरा जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान से 20 घंटा पहले पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर देशी शराब की करीब 10 हजार बोतलें बरामद की है़ं बरामत शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है़ शराब की ये बोतलें सदर प्रखंड

शेखपुरा में 10 हजार…
के मेहुस गांव स्थित हाइस्कूल के दक्षिण में सटे स्वास्थ्य उपकेंद्र की जर्जर भवन में घास और भूसों से ढंक कर रखी गयी थीं. मेहुस के थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उक्त जर्जर भवन से देशी शराब की बदबू के कारण उन्हें शराब होने की गुप्त सूचना मिली थी.
इस सूचना पर जब वहां छापेमारी की गयी तब उक्त जर्जर भवन में लगभग चार सौ पैकेट देशी शराब की बोतलें जब्त की गयीं. शराब की बरामदगी के बाद पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को शराब बांटने के फिराक में प्रत्याशी की खास साजिश के कयास भी लगाये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले भी इसी गांव से जितेंद्र कुमार की दुकान से दो बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी थी़

Next Article

Exit mobile version