मुखिया प्रत्याशी की मां की गोली मार कर हत्या

मातम . अरियरी के सुमका गांव में बीती रात हुई घटना घटना को अंजाम अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत सुमका गांव में चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नकूल चौधरी को अपराधियों ने धमकाया. फिर उसी रात करीब दो बजे घर में सोयी उसकी 55 वर्षीया मां फूला देवी की गोली मार कर हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:32 AM

मातम . अरियरी के सुमका गांव में बीती रात हुई घटना

घटना को अंजाम
अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत सुमका गांव में चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नकूल चौधरी को अपराधियों ने धमकाया. फिर उसी रात करीब दो बजे घर में सोयी उसकी 55 वर्षीया मां फूला देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सोयावस्था में वृद्ध महिला की दाहिनी कनपटी में गोली मार दी.
शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत सुमका गांव में चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नकूल चौधरी को अपराधियों ने धमकाया. फिर उसी रात करीब दो बजे घर में सोयी उक्त प्रत्याशी की 55 वर्षीया मां फूला देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने सोयावस्था में वृद्ध महिला की दाहिनी कनपटी में गोली मार दी. इस घटना के बाद मामले की जांच करने पहुंचे एसडीएम सुबोध कुमार,
एसडीपीओ अमित शरण एवं पुलिस इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे गांव की पश्चिम दिशा में पोखर के पास गांव के ही अशोक महतो जो वार्ड सदस्य प्रत्याशी हैं एवं उसके पुत्र सोनू कुमार ने मुखिया प्रत्याशी नकूल चौधरी को चुनाव में नहीं बैठने का खामियाजा भुगतने की धमकी दी थी. इसके बाद हुई घटना में उसकी संलिप्तता बतायी जा रही है.
घटना के वक्त मृतका की बहू सरोज देवी अपने घर की छत पर सोयी थी. पीडि़ता ने बताया कि गोली की आवाज सुन कर वह भयभीत हो गयी और अपने बच्चों का भी मुंह बंद कर छत पर ही दुबकी रही. कुछ देर बाद जब उसने अपनी गोतनी को आवाज दी तब उसने पटाखा की आवाज बता कर सो जाने को कहा. उक्त महिला ने बताया कि उसके प्रत्याशी पति ने घटना की शाम उसे जब धमकी की बात बतायी थी. इसके बाद उन्हें घर से बाहर सोने को भेज दिया था.
पीडि़ता ने बताया कि अहले सुबह करीब पांच बजे जब वे घर पर लौटे तब मां को मृत पाया. दरअसल पीडि़त परिवार का मिट्टी का घर है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड सदस्य प्रत्याशी के घर पर छापेमारी की, लेकिन वे मौके से फरार है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि चुनावी रंजिश में प्रतीत हो रही इस हत्या के मामले में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. चुनावी रंजिश में मतदान से चंद घंटे पहले हुई हत्या के बाद मतदान के लिए वोटरों में भी दहशत का माहौल देखा गया.

Next Article

Exit mobile version