सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर जताया विरोध
Advertisement
हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर जताया विरोध नालंदा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के विरोध में नालंदा के पत्रकार शनिवार को सड़क पर उतर गये. जगह-जगह पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. नगरनौसा, थरथरी, नूरसराय व चंडी प्रखंड के पत्रकार चंडी बाजार में इकट्ठा हुए […]
नालंदा : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के विरोध में नालंदा के पत्रकार शनिवार को सड़क पर उतर गये. जगह-जगह पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया. नगरनौसा, थरथरी, नूरसराय व चंडी प्रखंड के पत्रकार चंडी बाजार में इकट्ठा हुए और दिवंगत पत्रकार के सम्मान में दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद करीब दर्जनभर पत्रकारों ने रजनीकांत के नेतृत्व में चंडी के भगवानपुर से लालगंज तक मौन जुलूस भी निकाला. मौन जुलूस में शामिल पत्रकार हाथों में तख्तियां लिये हुए थे.
इन तख्तियों पर सीवान के पत्रकार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी, उनकी विधवा को नौकरी देने, 20 लाख रूपये का मुआवजा देने एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग लिखी हुयी थी. पत्रकार पुतुल कुमार सिंह व रौशन कुमार ने घटना की निंदा करते हुये कहा कि आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं.पत्रकारों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. सरकार पर इस मामले में संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुये कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का कुचक्र किया जा रहा है.
इस मौन जुलूस में प्रवीण कुमार सुमन, अमर वर्मा, अजनबी भारती, विजय प्रकाश, हरिओम पांडेय, सरफराज हुसैन, अमरजीत मौआर आदि शामिल थे. मौन जुलूस के बाद मांगों के संबंध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांगों से संबंधित फैक्स भेजा है. इधर एकंगरसराय के पत्रकारों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. पत्रकारों ने इस घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें सजा दिलाने एवं मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. घटना की निंदा करने वालों में पत्रकार विनोद प्रसाद, अशोक पांडेय, राजीव प्रसाद सिंह, बीरेंद्र प्रसाद आदि शामिल हैं. इनलोगों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शहर में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च :
शहर के पत्रकारों ने शनिवार की संध्या में कैंडल मार्च निकालकर सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का विरोध जताया. स्थानीय अस्पताल चौक से कैंडल मार्च निकालकर शहर के कई प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. इसके बाद श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में सभी पत्रकार इकट्ठा हुये और हत्या की इस घटना की कड़ी निंदा की. पत्रकारों ने कहा कि यह हमला किसी एक पत्रकार पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है. कैंडिल मार्च में सभी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी शरीक हुये.
शेखपुरा. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर शेखपुरा के पत्रकारों में आक्रोश देखा जा रहा है. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. समारोह में निरंजन कुमार, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, अरविंद पांडेय, चंदन वर्मा, संजय मेहता, नीतीश कुमार, अजय , सत्येंद्र शर्मा, शैलेंद्र पांडेय, ललन कुमार आदि ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि अभी जिला सचिव पूरे राज्य में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement