शेखपुरा मेंबीडीओ पर हमला, गाड़ी को फूंका
शेखपुरा : नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर स्थित उदासीन संगत की तीन बीघे जमीन पर निर्माण को लेकर एक सप्ताह से चल रहे विवाद ने सोमवार को उग्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान निर्माण के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने उस रास्ते से होकर प्रखंड मुख्यालय जा रहे अरियरी के […]
शेखपुरा : नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर स्थित उदासीन संगत की तीन बीघे जमीन पर निर्माण को लेकर एक सप्ताह से चल रहे विवाद ने सोमवार को उग्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान निर्माण के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने उस रास्ते से होकर प्रखंड मुख्यालय जा रहे अरियरी के बीडीओ की गाड़ी पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. बाद में उनकी गाड़ी को फूंक दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने अरियरी के बीडीओ परमानंद पंडित के अंगरक्षक अजय कुमार यादव, नाजिर अजय कुमार सिंह एवं चालक राजेंद्र प्रसाद चौधरी को लाठी-डंडे से पीट कर बुरी
शेखपुरा मेंे बीडीओ
तरह से जख्मी कर दिया.
घायल बीडीओ ने बताया कि मौके पर जब वे वहां पहुंचे तब करीब ढाई-तीन सौ लोग आपस में लाठी-डंडे से झगड़ रहे थे. नजदीक आकर जब तक हम समझ पाते, तब तक उपद्रवी प्रशासन की गाड़ी समझ कर लाठी-डंडे एवं पत्थर से लैस होकर टूट पड़े. घायल अवस्था में अंगरक्षक की सजगता से बीडीओ जब गाड़ी छोड़ कर भागे, तब उपद्रवियों ने उनकी सरकारी गाड़ी में आग लगा दी. इस घटना में गाड़ी और उसमें रखे मतगणना के दस्तावेज भी जल कर राख हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित शरण, एसडीएम सुबोध कुमार Âबाकी पेज 15 पर
शेखपुरा मेंे बीडीओ
एवं टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने स्थिति पर नियंत्रण पाया.
घटनास्थल पर एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि न्यायालय ने महंथ सागर दास को उक्त जमीन का हकदार बता कर उसकी बिक्री का हकदार बताया है. उक्त जमीन के खरीदार कारू यादव और उसके रिश्तेदार उस जमीन पर निर्माण करा रहे थे. इसी निर्माण को संगत की जमीन बता कर स्थानीय निवासी श्री यादव के पुत्र यशवंत कुमार के साथ कुछ अन्य लोग विरोध कर रहे थे. इसी दरम्यान निर्माण स्थल पर कोई वारदात न हो सके, इसके लिए पुलिस अधिकारी हरभजन सिंह और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था. इसके बाद उक्त निर्माण के विरोध में सड़क जाम के दौरान उक्त आरोपियों ने बीडीओ की गाड़ी पर हमला बोल दिया. इस घटना में श्री यादव के घर से दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इधर इस हिंसक झड़प में कारू यादव के समर्थकों में पाले यादव, छोटे यादव, फंटूश यादव, सूरज कुमार एवं श्री यादव के समर्थकों में यशवंत यादव, सिक्कु यादव, छोटेलाल यादव, पैरू यादव, दिनेश यादव, पिंटू कुमार, गणेश कुमार समेत अन्य लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. घटना के बाद महादेव नगर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.