7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति की मतगणना से लोगों की प्रतीक्षा हुई लंबी

शेखपुरा : धीमी गति से मतगणना कार्य चलने के कारण लोगों की प्रतिज्ञा की घड़ी लंबी होती जा रही है. हार-जीत के परिणाम जानने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है. मतगणना का कार्य जिले में कल मंगलवार से ही जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर पांच मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. नगर क्षेत्र […]

शेखपुरा : धीमी गति से मतगणना कार्य चलने के कारण लोगों की प्रतिज्ञा की घड़ी लंबी होती जा रही है. हार-जीत के परिणाम जानने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है. मतगणना का कार्य जिले में कल मंगलवार से ही जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर पांच मतगणना केंद्र बनाये गये हैं.

नगर क्षेत्र के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में तीन मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, यहां शेखपुरा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के साथ-साथ घाट कोसुम्भा प्रखंड के लिए भी टेबुल लगाये गये हैं. जिले के सभी प्रखंडों में 54 पंचायत का मतगणना कार्य संपन्न होना है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना के प्रथम दिन केवल 12 पंचायत का ही मतगणना संपन्न हो सका था.

जिसमें से कई पंचायत के निर्वाचित पदों की घोषणा भी आधिकारिक तौर पर नहीं हो पायी थी. मतगणना का काम सवेरे आठ बजे से संध्या 6 बजे तक ही करने का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त है. मतगणना के दूसरे दिन पुन: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू हुआ. अधिकारियों ने मतगणना हॉल के अंदर बताया कि एक ही बक्से से 06 प्रकार के मतपत्रों को अलग-अलग कर उसका बंडल बनाने में कुछ ज्यादा ही समय व्यतीत हो जाता है.

मतगणना से असंतुष्ट उम्मीदवारों द्वारा पुन: गणना आदि के मांग के कारण भी समय लग रहा है. जिला प्रशासन ने त्रुटिरहित, निर्विवादित मतगणना की पूरी व्यवस्था की है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित आला अधिकारी लगातार प्रखंड मुख्यालयों का दौरा कर रहे है. तथा मतगणना के पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर विशेष व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर दो सौ मीटर की परिधि में भीड़ लगने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावे मतगणना केंद्र से दूर भी पुलिस निगरानी रखे हुए है.

चंडी के आदर्श बूथ पर आधी आबादी ने कराया मतदान
बिहारशरीफ. सातवें चरण के पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा अनोखी पहल की गयी. चंडी के बूथ संख्या 82 को आदर्श बूथ बनाया गया था. इस बूथ की खासियत यह रही कि पी वन से लेकर पी थ्री तक सभी महिला कर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस तरह की व्यवस्था होने से आधी आबादी को काफी बल मिला है. डीएम डॉ त्याग राजन,एसपी कुमार आशीष व डीडीसी कुंदन कुमार ने भी बूथ पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिये. अधिकारियों ने कहा कि बेहद शालीन तरीके से मतदान संपन्न हो गया.
मतदान के लिए सभी महिला कर्मी को एक सा ड्रेस दिया गया था. मतदान से यह बात स्पष्ट हो गया कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं.
प्रखंडवार घोषित परिणाम
शेखपुरा पंचायत जीते हारे
हथियावां रतन मांझी 1220 शरण मांझी 1156
गवय नीलम देवी 887 सोनाली राय 836
कटारी प्यारी देवी मंजू देवी
मेहुस चिजरंजन कुमार 1832 जयराम सिंह 1571
घाट कोसुम्भा
पंचायत जीते हारे
माफो सुनैना देवी 1071 अनिल महतो 898
गंगौर रूबी रंजना कुमारी 1235 सुमन देवी 1154
डीह कोसुम्भा जितेंद्र कुमार 605 खरीन रजक
अरियरी
पंचायत जीते हारे
सनैया गुडि़या देवी 3606 सीमा देवी 1354
ऐफनी रिंकु देवी 1668 क्रांति देवी 883
हजरतपुर मड़रो प्रीति कुमारी 1088 प्रिया कुमारी 913
हुसैनाबाद आलोक कुमार 2034 दिनेश कुमार 1608
डीहा उषा देवी 2301 राजीव कुमार 1857
चेवाड़ा
पंचायत जीते हारे
चकंदरा सुनीता देवी 1294 शमा प्रवीण 559
एकरामा पिंकू सिंह 1672 रामप्रवेश 1048
लोहान संजीव कुमार 1599 बाल्मिकी यादव 1260
चेवाड़ा दयानंद चौधरी 3167 प्रकाश भारती 1331
बरबीघा पंचायत जीते हारे
तेउस सविता देवी 1179 पूजा भारती 744
जगदीशपुर सच्चिदानंद साव
पांक सीता देवी 713 आनंदी पासवान 674
केवटी पंकज कुमार 1305 दीपक कुमार 1231
शेखोपुरसराय
पंचायत जीते हारे
ओनमा अभिमन्यु श्याम सुंदर सिंह
बेलाव पिंटॅ रविदास रघुनाथ मांझी
अम्बारी सुभाष तमोली
मोहब्बतपुर राजीव कुमार रामविनोद कुमार
मतगणना केंद्र पर पत्रकारों पर सख्ती: शेखपुरा. जिले में मतगणना के दूसरे दिन मतगणना केंद्र पर पत्रकारों के निर्वाचित आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया. मतगणना के बाद यह कार्रवाई की गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मीडिया कर्मी को मतगणना पास निर्गत किया गया है.
मीडिया कर्मियों पर बंदिश दूसरे दिन देखी जा रही हे. हालांकि मतगणना के समाधान के लिए मतगणना केंद्र के पास मीडिया सेंटर आदि भी नहीं बनाया गया है. मीडिया को समाचार संकलन करने तथा मतगणना के आधिकारिक सूचना के लिए काफी मशक्कत उठाना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें