धीमी गति की मतगणना से लोगों की प्रतीक्षा हुई लंबी
शेखपुरा : धीमी गति से मतगणना कार्य चलने के कारण लोगों की प्रतिज्ञा की घड़ी लंबी होती जा रही है. हार-जीत के परिणाम जानने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है. मतगणना का कार्य जिले में कल मंगलवार से ही जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर पांच मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. नगर क्षेत्र […]
शेखपुरा : धीमी गति से मतगणना कार्य चलने के कारण लोगों की प्रतिज्ञा की घड़ी लंबी होती जा रही है. हार-जीत के परिणाम जानने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है. मतगणना का कार्य जिले में कल मंगलवार से ही जारी है. जिले में प्रखंड स्तर पर पांच मतगणना केंद्र बनाये गये हैं.
नगर क्षेत्र के संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में तीन मतगणना केंद्र बनाये गये हैं, यहां शेखपुरा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के साथ-साथ घाट कोसुम्भा प्रखंड के लिए भी टेबुल लगाये गये हैं. जिले के सभी प्रखंडों में 54 पंचायत का मतगणना कार्य संपन्न होना है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना के प्रथम दिन केवल 12 पंचायत का ही मतगणना संपन्न हो सका था.
जिसमें से कई पंचायत के निर्वाचित पदों की घोषणा भी आधिकारिक तौर पर नहीं हो पायी थी. मतगणना का काम सवेरे आठ बजे से संध्या 6 बजे तक ही करने का आदेश राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त है. मतगणना के दूसरे दिन पुन: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू हुआ. अधिकारियों ने मतगणना हॉल के अंदर बताया कि एक ही बक्से से 06 प्रकार के मतपत्रों को अलग-अलग कर उसका बंडल बनाने में कुछ ज्यादा ही समय व्यतीत हो जाता है.
मतगणना से असंतुष्ट उम्मीदवारों द्वारा पुन: गणना आदि के मांग के कारण भी समय लग रहा है. जिला प्रशासन ने त्रुटिरहित, निर्विवादित मतगणना की पूरी व्यवस्था की है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित आला अधिकारी लगातार प्रखंड मुख्यालयों का दौरा कर रहे है. तथा मतगणना के पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर विशेष व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर दो सौ मीटर की परिधि में भीड़ लगने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावे मतगणना केंद्र से दूर भी पुलिस निगरानी रखे हुए है.