वाहन चेकिंग में कई वाहनों पर हुआ जुर्माना
शेखपुरा : पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाकर लगभग 100 वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया. जिसमें मुख्यत: दो पहिये वाहन था. वाहन चालक व मालिक के पास वाहन संबंधी पूरा कागजात नहीं रहने के अलावा बाइक सवार बिना हेलमेट के पाये गये. अभी हाल ही में सरकार द्वारा पुलिस को दी […]
शेखपुरा : पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाकर लगभग 100 वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया. जिसमें मुख्यत: दो पहिये वाहन था.
वाहन चालक व मालिक के पास वाहन संबंधी पूरा कागजात नहीं रहने के अलावा बाइक सवार बिना हेलमेट के पाये गये. अभी हाल ही में सरकार द्वारा पुलिस को दी गयी नयी शक्ति का प्रयोग करते हुये यह जिला व्यापी कार्रवाई की गयी. सरकार द्वारा पुलिस को वाहन के कागजात देखने का अधिकार एक साल के लिए दिया है. इस प्रयोग के सफल होने पर यह अवधि और बढ़ाई जा सकती है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरदस
थाना ने थाना के सामने ही स्टेशन रोड में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान शुरू किया था, जबकि चेवाड़ा पुलिस ने शेखपुरा-जमुई पथ पर थाना के सामने वाहनों की सघन चेकिंग की. यहां इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह कर रहे थे. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से वाहन चालक खासकर दो पहिया चलाने वालों में खौफ देखा जा रहा है.