दारोगा की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

शेखपुरा : बरबीघा थाने में पदस्थापित दारोगा सीताराम सिंह द्वारा अधिवक्ता संजीव कुमार पर किये गये जानलेवा हमले के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. हमले की प्राथमिकी दर्ज होते ही एसपी राजेंद्र कुमार भील ने दारोगा को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:20 AM

शेखपुरा : बरबीघा थाने में पदस्थापित दारोगा सीताराम सिंह द्वारा अधिवक्ता संजीव कुमार पर किये गये जानलेवा हमले के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. हमले की प्राथमिकी दर्ज होते ही एसपी राजेंद्र कुमार भील ने दारोगा को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अनुसंधान तथा डॉक्टर की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, परंतु इस बीच अधिवक्ता के पक्ष में कई सामाजिक संगठनों ने मोरचा खोल दिया है.

अखिल भारतीय सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष मंच ने इस मामले में दारोगा सीताराम सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. मंच के महासचिव दुर्गा प्रसाद धर ने आरोप लगाया कि दारोगा द्वारा थाना पर जाने वाले सभी लोगों के साथ बदसलूकी की जाती है. उधर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् ने अधिवक्ता संजीव कुमार पर कातिलाना हमले की निंदा की है.

परिषद् के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक कर इस मामले के दोषी दारोगा सीताराम सिंह की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी. साथ ही जिला परिषद् ने घायल अधिवक्ता का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की भी मांग की. व्यवहार न्यायालय में आयोजित आपात बैठक में परिषद् के सचिव वीरेंद्र प्रसाद, रवि, कुणाल मेहता, शकील अहमद, शंभु शरण प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version