आठवीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति एक हफ्ते में

शेखपुरा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति की राशि प्रदान कर दी जायेगी. इस बार यह राशि सीधे बच्चों के बैंक खाता में भेजी जायेगी. आरटीजीएस के माध्यम से बच्चों को यह राशि बिना किसी हील हुज्जत के प्राप्त हो जायेगी. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 4:36 AM

शेखपुरा : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति की राशि प्रदान कर दी जायेगी. इस बार यह राशि सीधे बच्चों के बैंक खाता में भेजी जायेगी. आरटीजीएस के माध्यम से बच्चों को यह राशि बिना किसी हील हुज्जत के प्राप्त हो जायेगी. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष का ही बकाया है. चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण वितरण का

काम रुक गया था. चुनाव के पूर्व छह माह की राशि सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को दे दी गयी थी. यह राशि पिछले साल के अक्टूबर से इस साल के मार्च माह तक की है. प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा और पिछड़ा जाति के छात्र-छात्राओं को दी जाती है.
इस मद में सरकार द्वारा प्राप्त राशि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी गयी है. अब वे सभी विद्यालय के इस वर्ग के नामांकित छात्र-छात्राओं की सूची लेकर उसके खाते में राशि डलवा सकेंगे. अनुसूचित जाति और जनजाति से कुल 36514 छात्र-छात्राओं को इस मद की राशि दी जानी है. इस मद में इन बच्चों के लिए
1,71,11,700 रुपया आवंटन प्राप्त हुआ है. पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के 91360 बच्चों के बीच वितरण के कुल 45151860 रुपया प्राप्त हुआ है. जिला शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में राशि जारी करते हुए इसे तत्परता के साथ सभी बच्चों के खाते में पहुंचा देने को कहा है. बच्चों द्वारा दिये गये बैंक खाता में से लगभग 400 बैंक खाता नंबर में त्रुटियां पायी गयी थी. विभाग द्वारा इन त्रुटियों को भी दूर करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version