शेखपुरा : नगर परिषद् की सामान्य बैठक में महिला पार्षद ने एक सवाल उठा कर पति के हस्तक्षेप पर बैन लगा दिया. इस बैठक में अन्य महिला पार्षदों ने भी नगर परिषद् अथवा वार्ड से जुड़े कार्यों में पतियों के हस्तक्षेप पर बैन लगाने में अपनी सहमति दी. सोमवार को नगर अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार मंटू, मो. शाहबाद, दिनेश कुमार, संगीता कुमारी, जूली देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
पार्षदों ने पति के हस्तक्षेप पर लगायी रोक
शेखपुरा : नगर परिषद् की सामान्य बैठक में महिला पार्षद ने एक सवाल उठा कर पति के हस्तक्षेप पर बैन लगा दिया. इस बैठक में अन्य महिला पार्षदों ने भी नगर परिषद् अथवा वार्ड से जुड़े कार्यों में पतियों के हस्तक्षेप पर बैन लगाने में अपनी सहमति दी. सोमवार को नगर अध्यक्ष पिंकी देवी की […]
बैठक के दौरान विकास के कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि रमजान को देखते हुए नगर परिषद् के सभी 16 वार्डों में पड़ने वाले मसजिदों एवं ईदगाहों के समक्ष दस-दस सीएफएल, बरसात को देखते हुए शहर के सभी बड़े नालों की सफाई, श्यामा सरोवर पार्क में माली के अलावा टाउन हॉल एवं गिरिहिंडा पहाड़ रेस्ट हाउस के समीप केयर टेकर वार्ड संख्या 25, 26, 27, 18, 05, 13, 14, 12, 11 नंबर वार्डों में एक-एक कुआं की मरम्मती का निर्णय लिया गया. बैठक में होल्डिंग टैक्स एवं स्वच्छता के तहत वार्डों में शौचालय निर्माण में गति पर संतोष व्यक्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है