बरबीघा में सड़क हादसे में युवक की मौत, जाम

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा बाजार से अपने घर पांक पर लौटते समय महामाया बस सर्विस की चपेट में आ जाने से 21 वर्षीय प्रभु चौहान की मौत हो गयी. पांक गांव निवासी रामविलास चौहान के 21 वर्षीय पुत्र प्रभु चौहान की मौत की खबर गांव पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये. परिजनों के साथ रोते-बिलखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 7:44 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा बाजार से अपने घर पांक पर लौटते समय महामाया बस सर्विस की चपेट में आ जाने से 21 वर्षीय प्रभु चौहान की मौत हो गयी. पांक गांव निवासी रामविलास चौहान के 21 वर्षीय पुत्र प्रभु चौहान की मौत की खबर गांव पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गये. परिजनों के साथ रोते-बिलखते सैकड़ों ग्रामीणों ने पुनेरसा गांव के निकट घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सड़क के बीच रख कर जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों के उग्र तेवर देख बरबीघा-गोपालबाद की ओर चलने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियां घंटों खड़ी रहीं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को हलकान होना पड़ा.

सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा, सीओ मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ दर्जन भर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए मान-मनौव्वल किया. घंटों चले इस प्रदर्शन के बाद बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.

इधर, ग्राम पंचायत की ओर

से भी कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि दिये जाने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version