डेंगू से युवक की मौत

बरबीघा (शेखपुरा) : प्रखंड के घरसेनी गांव निवासी सागर राउत के 32 वर्षीय बेटे पिंटु राउत की जान शुक्रवार की रात डेंगु ने ले ली. पिंटू राउत राजस्थान में रह कर जीविका कमाता था. परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटने पर बीमार पड़ गया था. बुखार नहीं उतरने पर वह स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 12:06 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : प्रखंड के घरसेनी गांव निवासी सागर राउत के 32 वर्षीय बेटे पिंटु राउत की जान शुक्रवार की रात डेंगु ने ले ली. पिंटू राउत राजस्थान में रह कर जीविका कमाता था. परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह घर लौटने पर बीमार पड़ गया था. बुखार नहीं उतरने पर वह स्थानीय चिकित्सक डॉ. रामनंदन के यहां इलाज के लिए पहुंचा जहां ब्लड टेस्ट में डेंगू की पहचान की गयी. परिजनों ने पिंटु को बेहतर इलाज के लिए पटना के कंकड़बाग स्थित डॉ. देवव्रत के क्लिनिक में भरती कराया.

तीन दिनों तक इलाजरत रहने के बावजूद उसके शरीर में प्लेटलेट्स का स्तर कम होता गया. शुक्रवार की रात पिंटु राउत ने दम तोड़ दिया. उसके मरने से उसकी कमाई पर निर्भर गरीब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने पीड़ित परिवार को घर जाकर सांत्वना दी. रालोसपा नेता मृत्युंजय कुमार ने भी संवेदना प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version