9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ जांच से ही मिलेगा न्याय : माले

भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च शेखपुरा : मेधा घोटाले की सीबीआइ जांच समेत दस सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. माले नेता कमलेश कुमार मानव के नेतृत्व में आंदोलनकारियों का जत्था सदर सदर प्रखंड से निकल कर दल्लु चौक, कटरा बाजार होते हुए […]

भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

शेखपुरा : मेधा घोटाले की सीबीआइ जांच समेत दस सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. माले नेता कमलेश कुमार मानव के नेतृत्व में आंदोलनकारियों का जत्था सदर सदर प्रखंड से निकल कर दल्लु चौक, कटरा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचा और जमकर नारेबाजी की. मौके पर माले नेता ने कहा कि मेधा घोटाले में छात्रों को जेल भेज कर सरकार अपनी नाकामी पर परदा डाल रही है.
इस मामले में सीबीआइ जांच से गड़बड़ियों का खुलासा होने के साथ न्याय का उद्देश्य पूरा हो सकेगा. नेताओं ने शिक्षा की बरबादी का जिम्मेवार नीतीश सरकार को बताते हुए दलित एवं अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में कटौती पर रोक, वित्तरहित शिक्षा नीति वापस लेने, मैट्रिक और इंटर के संपूर्ण रिजल्ट का पुनरीक्षण समेत अन्य मांगों के समर्थन में नारेबाजी की.
मौके पर पार्टी नेता कमलेश कुमार, राजेश कुमार राय, सूबेलाल मांझी, बली रविदास, छोटेलाल मांझी, हरिश्चंद्र मांझी, सादो मांझी, कृष्णनंदन चौहान, नरेश महतो, डॉ. शिवालक, सन्नी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें