दोबारा केस करने की धमकी
शेखपुरा : एक बार कथित झूठा मुकदमा कर छह माह तक जेल में रखने के बाद पुन: स्टेशन रोड स्थित राजोपुरम निवासी संतोष कुमार को जेल भिजवाने की धमकी मिल रही है. इस संबंध में संतोष कुमार ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने उस महिला, उसके परिजन तथा […]
शेखपुरा : एक बार कथित झूठा मुकदमा कर छह माह तक जेल में रखने के बाद पुन: स्टेशन रोड स्थित राजोपुरम निवासी संतोष कुमार को जेल भिजवाने की धमकी मिल रही है. इस संबंध में संतोष कुमार ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने उस महिला,
उसके परिजन तथा कुछ अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है. संतोष ने आरोप लगाया कि उसके ऊपर पुन: एक बार दुर्व्यवहार व छेड़खानी के झूठे मुकदमे में पंचायत गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही पूर्व में कराये गये मुकदमे में जमानत को रद्द करवाने की भी धमकी मिल रही थी. एसपी ने पूरे मामले में आश्वासन दिया है कि सच और झूठ का फर्क किया जायेगा़