22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं शिक्षक गायब मिले तो कहीं विद्यालय में ताला लटका मिला

थरथरी : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के निर्देशानुसार थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने मध्य विद्यालय भतहर, मध्य विद्यालय रूपसपुर,प्राथमिक विद्यालय कनक बिगहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कहीं शिक्षक गायब मिले तो कहीं विद्यालय में ताला लटका मिला. बीडीओ ने बताया कि 19 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय कनक बिगहा पहुंचा […]

थरथरी : जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के निर्देशानुसार थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान ने मध्य विद्यालय भतहर, मध्य विद्यालय रूपसपुर,प्राथमिक विद्यालय कनक बिगहा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कहीं शिक्षक गायब मिले तो कहीं विद्यालय में ताला लटका मिला. बीडीओ ने बताया कि 19 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय कनक बिगहा पहुंचा तो 02:20 में विद्यालय में ताला लटका मिला. 20 जुलाई को मध्य विद्यालय भतहर में बच्चों की उपस्थिति ठीक-ठाक मिली पर वहां प्रीति कुमारी व पंकज कुमार बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिले.

रसोइया बिना एप्रैन के भोजन बना रही थी. इसी प्रकार मध्य विद्यालय रूपसपुर में पठन-पाठन ठीक चल रहा था. लेकिन पानी का घोर अभाव मिला. एक चापाकल से दो सौ बच्चे पानी पी रहे हैं, वे भी अधिकांश दिन खराब रहता है. रूपसपुर विद्यालय परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र खुला ही नहीं है. बीडीओ ने बताया कि थरथरी प्रखंड के मध्य विद्यालय पमारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भीएसएस,एमडीएम व विकास मद का खात संचालन के लिए वरीय शिक्षक नंदलाल कुमार द्वारा हस्ताक्षर अभिप्रमाणित कर बैंक को भी दिया जा चुका है.
लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार आज तक पासबुक एवं चेकबुक नहीं दिया. जिससे उस विद्यालय का काम बाधित हो रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इस बात की सूचना डीपीओ व जिलाधिकारी को देने की बात बतायी. प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई का माहौल बनाने तथा सभी स्कूलों को स्वच्छ शिक्षा मुहैया कराने को कहा. यही नौनिहाल कल देश का भविष्य निर्माता बनेंगे. इसलिए हमें शिक्षा पर पूरी ईमानदारी के साथ ध्यान देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें