अस्पतालों में मरीजों को मिले दवा

आयुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा शेखपुरा : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा के प्रस्तावित सदर अस्पताल के निरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल को चकाचक कर दिया गया था. हालांकि इन सभी तैयारियों के बीच भी खान-पान आदि की शिकायत करने वाले प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित हो गये. प्रमंडलीय आयुक्त ने सदर अस्पताल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:55 AM

आयुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा

शेखपुरा : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा के प्रस्तावित सदर अस्पताल के निरीक्षण को लेकर सदर अस्पताल को चकाचक कर दिया गया था.
हालांकि इन सभी तैयारियों के बीच भी खान-पान आदि की शिकायत करने वाले प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित हो गये. प्रमंडलीय आयुक्त ने सदर अस्पताल की व्यवस्था देख कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सिविल सर्जन सहित जिला प्रशासन की प्रशंसा की. निर्धारित दौरा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त पूरे लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल के नवजात शिशु के चार यूनिट, डायलेसिस कक्ष, प्रसव कक्ष, नशा मुक्ति केंद्र सहित लगभग सभी वार्डों का निरीक्षण किया तथा सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.
उन्होंने इस अवसर पर सिविल सर्जन तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक को यही स्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में कई मरीजों ने अस्पताल द्वारा पुरजा लिख कर बाहर से दवा लाने को कहा जाता है. इस मामले में प्रमंडलीय आयुक्त ने अस्पतालों में दवा की शीघ्र व्यवस्था करने को कहा. बताया गया कि अस्पतालों में दवा क्रय की प्रक्रिया टेंडर स्तर पर है. प्रमंडलीय आयुक्त ने उसे शीघ्र पूरा करने को कहा तथा आम लोगों को इसकी जरूरतें पूरा करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ अस्पताल निरीक्षण के समय जिलाधिकारी, डीडीसी, सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version